आदित्यपुर: आदित्यपुर में नगर निगम चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी क्रम में आदित्यपुर इमली चौक पर नायके बाबा दिकू राम मांझी एवं सालड़ीह बस्ती के माझी बाबा मिर्जा सोरेन की अध्यक्षता में एक निर्णायक बैठक संपन्न हुई। इस सभा का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव के लिए नेतृत्व का चयन करना था, जिसमें सर्वसम्मति से युवा नेता रविंद्र बास्के को मेयर प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारने का संकल्प लिया गया।

युवाओं का मिला जबरदस्त समर्थन
बैठक में स्थानीय युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। समर्थकों ने एक स्वर में बास्के की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की शपथ ली। बैठक की खास बात यह रही कि रविंद्र बास्के न केवल मेयर पद के लिए दावेदारी पेश करेंगे, बल्कि वे वार्ड संख्या 10 से भी पार्षद पद का चुनाव लड़ेंगे।

जनता की समस्याओं के लिए करेंगे संघर्ष: बास्के
प्रत्याशी घोषित होने के बाद रविंद्र वास्के ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “युवाओं और बड़े-बुजुर्गों ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा। आदित्यपुर के कई वार्ड आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ जनता की आवाज बनना है।”
बैठक में ये रहे मुख्य रूप से उपस्थित
इस रणनीतिक बैठक को सफल बनाने में क्षेत्र के कई सक्रिय युवाओं और गणमान्य व्यक्तियों की भूमिका रही, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे, अंकित तिवारी, कार्तिक कुमार, राजू माडी, सिद्धार्थ और आकाश हसदा, मिर्जा सोरेन, सतीश, विक्की समद, सुनील समद, गणेश मुर्मू, विनोद गगराई, तपन सोरेन, देवेंद्र लोहार, भीम गोराई, बाबू राय, अर्जुन कुमार, बबलू महतो, वेदनाथ यादव, महेश प्रधान, रोहित, राकेश, राजू और विनोद गोराई आदि मौजूद रहे।








