Adityapur:आदित्यपुर वार्ड 17 — भगवती एनक्लेव रोड स्थित नाले में गिरी एक भैंस को दो दिन बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया।यह घटना दो दिन पहले की है जब एक भैंस गलती से नाले में गिर गई थी। स्थानीय निवासी और समाजसेवी दीपक चौधरी को जब इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत नगर निगम अधिकारियों को सूचित किया।

नगर निगम ने मौके पर जेसीबी भेजकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार सुबह नगर निगम की टीम, जिसमें इंद्रजीत कुमार, शशि शेखर और गणेश कुमार शामिल थे, ने मिलकर रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया। भैंस को सुरक्षित बाहर निकालने में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया।
दीपक चौधरी का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से यह ज़रूरी हो जाता है कि खुले नालों को ढकने की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से अपील की है कि वह नालों की सुरक्षा के लिए शीघ्र कदम उठाए। इस अभियान में नगर निगम की तत्परता और समाजसेवियों की सक्रियता ने मुश्किल को आसान बनाया।

