आदित्यपुर। मॉर्निंग स्टार किड्स स्कूल और महावीर पाठशाला में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कक्षाओं को रंग-बिरंगे पोषण स्टेशनों में बदल दिया गया, जहां बच्चों ने अनाज, फल, सब्ज़ियाँ, प्रोटीन और स्वस्थ पेय की जानकारी पाई।

बच्चे न केवल इन खाद्य पदार्थों को देख और छू सके, बल्कि उनका स्वाद भी चखकर स्वस्थ जीवनशैली की अहमियत को समझा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका संजू, सीमा, रत्ना, सोनी, मौसुमी, प्रतिमा, नूतन और इन्दु ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और प्रत्येक पोषण स्टेशन पर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार और शरीर के विकास में उसकी भूमिका के बारे में सरल शब्दों में बताया।आयोजन को और रोचक बनाने के लिए बच्चों से स्वस्थ भोजन पर आधारित प्रश्न पूछे गए, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे और उन्होंने भी स्वस्थ आहार के महत्व को करीब से समझा।

स्कूल प्राचार्य ने की सराहना
स्कूल प्राचार्य दीपाली डोकानिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि छोटे बच्चों में पोषण संबंधी जागरूकता पैदा करना समय की आवश्यकता है। इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों को ज्ञान देते हैं, बल्कि उन्हें व्यावहारिक अनुभव भी कराते हैं।