आदित्यपुर: आदित्यपुर के प्रतिष्ठित एवं पुराने शिक्षण संस्थान ‘विपिन सर अकाउंट्स क्लासेस’ में शुक्रवार को विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई। संस्थान के संचालक एवं विख्यात अध्यापक विपिन झा के कुशल निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा में माँ शारदे की आराधना की।

गणेश महाली ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता गणेश महाली उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना अनिवार्य है। उन्होंने सभी छात्रों को स्नेहपूर्ण आशीर्वाद देते हुए उनके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नील सरस्वती स्तोत्र का हुआ पाठ
पूजा का विधि-विधान संस्थान के पूर्व छात्र प्रशांत मिश्रा द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर संस्थान के वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार तब हुआ, जब सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से ‘नील सरस्वती स्तोत्र’ का पाठ किया। मंत्रोच्चार और वंदना से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस पावन अवसर पर संस्थान के अनेक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य रूप से तुषार, प्रणव, अनिकेत, अमृतांशु, गुड्डू, सौरव, आशीष, रोहित शर्मा, शौर्य एवं हर्ष झा सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।








