Adityapur: रामनवमी के शुभ मौके पर आदित्यपुर में उत्साह ,उमंग और साहस का अद्भुत नजारा विभिन्न अखाड़ों में देर शाम तक देखने को मिला। जहां खिलाड़ियों ने हैरत अंगेज कारनामें से सभी को चकित कर दिया ।वहीं अखाड़ा समितियां द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


आदित्यपुर 2 रायडीह संतोषी माता रामनवमी अखाड़ा में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह सम्मानित हुए. उन्हें अध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता और लाइसेंसी राजेश कुमार कराई उर्फ राजू ने पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर अखाड़ा कमेटी के बबन सिंह, पप्पू ठाकुर, दीपक भगत, पवन झा, मुकेश झा आदि शामिल रहे. बता दें कि संतोषी माता अखाड़ा रायडीह 1951 से यहां रामनवमी अखाड़ा का आयोजन हो रहा है.
अखाड़ा कमेटी द्वारा नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ राजद के प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, लोजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पासवान, अधिवक्ता संजय कुमार को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.


जय हनुमान अखाड़ा में सम्मान समारोह
जय हनुमान अखाड़़ा के द्वारा रेलवे क्रॉसिंग बाजार, आदित्यपुर (गुमटी बस्ती) में रामनवमी उत्सव मनाया जा रहा है. उत्सव की शुरुआत आज पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ हुई. वहीं, संध्या समय आहूत सम्मान समारोह में आदित्यपुर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह को पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया. सम्मानित किए गए लोगों में लोजपा नेता मनोज पासवान, अधिवक्ता संजय कुमार और राजद नेता देवप्रकाश देवता भी शामिल हैं. इस दौरान वहाँ आकर्षक खेल-करतब का प्रदर्शन भी हुआ. मौके पर आखाड़ा कमिटी के लाईसेंसी सह नगर निगम के पूर्व पार्षद बीरेन्द्र गुप्ता, रतन लाल गुप्ता, सावन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं,शिव काली मंदिर महावीर अखाड़ा रायडीह में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह को सम्मानित किया गया. यहां 1949 से रामनवमी और बासंतिक दुर्गा मनाया जा रहा है. इसकी स्थापना पंडित स्वर्गीय गौर चन्द्र चटर्जी और स्वर्गीय बबन सिंह थे. वर्तमान कमेटी में यहां
लाइसेंसी औऱ अध्यक्ष द्वारिका सिंह हैं. जिनके साथ कमेटी के युवा खिलाड़ी अभिषेक, सूरज, प्रशांत, सागर, रवि, अभय आदि महती भूमिका निभा रहे हैं.