Adityapur: आगामी विधानसभा चुनाव और नगर निकाय के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सभी प्रकोष्ठों की एक सभा आदित्यपुर कल्पनापुरी से सटे जीआर कॉलोनी में राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महासचिव सकला मार्डी के अध्यक्षता में हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह उपस्थित हुएl बैठक में सरस्वती मार्डी अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता ग्रहण कीl राजद नेत्री पुष्पा सिंह, सुषिता बारिक ने माला पहनाकर दल में उनका स्वागत कियाl वक्ताओं ने राजद कार्यकर्ताओं से विधानसभा और नगर निकाय के चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा अर्जुन यादव ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में राजद गठबंधन धर्म के तहत झामुमो और कांग्रेस को मदद करती रही हैl उन्होंने जोड़ देकर कहा कि नगर निगम निकाय के चुनाव में झामुमो को राजद के साथ तालमेल कर मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ना चाहिएl









