Adityapur:आदित्यपुर खरकई पुल के पास बीते 13 मई मंगलवार रात बाइक से दुर्घटना में मारे गए 65 वर्षीय वृद्ध चंडी नायक के परिजनों ने बाइक सवार व्यक्ति पर कार्रवाई और मुआवजा नही मिलने से आक्रोश जाहिर किया है।

एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत चंडी नायक के परिजनों ने साथ भाजपाई नगर निगम के निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर थाना पहुंचे, जहाँ केस के अनुसंधानकर्ता से मुलाकात कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की , थाना पहुंचे परिजन एवं भाजपाइयों ने कहा कि वृद्ध मृतक पेंटिंग कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। ऐसे में आश्रितो को मुआवजा देना अति आवश्यक है। इधर आदित्यपुर थाना प्रभारी के क्राइम मीटिंग में शामिल होने के चलते वार्ता पूरी नहीं हो सकी दोबारा प्रभारी के मौजूदगी में वार्ता आगे होगी।

मृतक के भाई बबलू नायक ने बताया कि 13 मई मंगलवार रात तकरीबन 8 बजे चंडी नायक(65 साल) निजी काम से आदित्यपुर गए थे. इस बीच वापस बिष्टुपुर अपने घर लौट के क्रम में रात्रि 9:30 से 10 बजे के बीच जयप्रकाश उद्यान के पास मुख्य सड़क पर बाइक सवार द्वारा लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए चंडी नायक को रौंद दिया गया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा खून से लतपत अवस्था में उन्हे टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज से पूर्व उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मौके पर आदित्यपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेश महापात्र भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य संजय सरदार कृष्ण मुरारी झा आदि मौजूद रहे।