Adityapur:सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत अशोक पथ स्थित साई आवास अपार्टमेंट में 13 वर्षीय आयुष की गिरने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आयुष बिल्डिंग की टेरेस पर कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते समय संतुलन बिगड़ने के कारण वह टेरेस से नीचे गिर गया। हादसे के बाद आयुष के सिर से काफी मात्रा में खून बहने लगा, जिससे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत आयुष को नजदीकी टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। आयुष के पिता विपुल गोस्वामी आरकेएफएल में कार्यरत हैं। बेटे की मौत की खबर से परिवार और अपार्टमेंट के लोगों में गहरा शोक है। आदित्यपुर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे ने अपार्टमेंट के निवासियों को स्तब्ध कर दिया है।