Adityapur : आदित्यपुर वार्ड संख्या 18 के निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह के पिता विजय नारायण सिंह (70 वर्ष) का निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और डायलिसिस पर थे। इलाज के दौरान उनकी स्थिति गंभीर हो गई और सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। इस दुखद समाचार से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर हैं।
दिवंगत विजय नारायण सिंह के निधन पर आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर अमित सिंह बॉबी, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता ओमप्रकाश सहित सभी वार्ड पार्षदों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। अमित सिंह बॉबी ने कहा कि विजय नारायण सिंह एक मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके जाने से समाज ने एक सज्जन और सम्मानित व्यक्ति को खो दिया है।अपने पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्रवधु, पौत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. आदित्यपुर स्थित मेडिट्रीना अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार उनके परिजनों के यहां आने के बाद होगा.