Adityapur:संत गाडगे जागृति मंच एवं अखिल भारतीय धोबी महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 23 फरवरी रविवार को आदित्यपुर में संत गाडगे जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी.
संत गाडगे जागृति मंच द्वारा कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है. शुक्रवार को जयप्रकाश उद्यान में संतगाडगे जागृति मंच द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में द्वारा बताया गया कि भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम में विधायक सुरेश बैठा, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे ।कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अध्यक्ष शारदा देवी ने बताया कि संत गाडगे जयंती के उपलक्ष पर संकल्प सभा का आयोजन होगा। जिसमें संत गाडगे को भारत रत्न देने की मांग की जाएगी। इन्होंने बताया कि सभा में धोबी समाज के कल्याण और उत्थान को लेकर धोबी कल्याण बोर्ड गठन की मांग की जाएगी। इस मौके पर अनुसूचित जाति वर्ग के जाति प्रमाण पत्र निर्माण में आ रही बढ़ाओ को लेकर भी विशेष चर्चा की जाएगी। संकल्प सभा में सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शख्सियत को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रेस वार्ता में गोपाल रजक, राजू रजक ,बंटी रजक, दुर्गाराम बैठा, सीताराम बैठा, अरुण चौधरी, अमरलाल ,वीरेंद्र रजक, मनोज रजक आदि शामिल थे।