Adityapur:झामुमो, सरायकेला-खरसावॉ जिला समिति के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन की स्मृति में श्रद्धाँजली सभा आयोजित किया गया.

इस दौरान उपस्थित लोगों ने दिशोम गुरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाँजली दी. मौके पर दिशोम गुरु की आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरायकेला विधान सभा क्षेत्र से झामुमो के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली ने गुरू जी को नमन करते हुए कहा कि दिवंगत दिशोम गुरु आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। गुरु जी ने झारखंड अलग राज्य को लेकर अपना जीवन न्योछावर कर दिया। उनके संघर्ष गाथा और जीवनी हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बनकर रहेगी, गणेश महाली ने कहा कि गुरुजी सदा हमारे दिलों में बसे रहेंगे, इस मौके पर झामुमों जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु जी के निधन से एक युग का अंत हो गया है, गुरुजी का संपूर्ण जीवन दलित, शोषित, पिछड़ों, किसान ,मजदूर को समर्पित था। उनके बदौलत हमें आज यह अलग राज्य मिल सका है, हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देनी है। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी ने गुरुजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि तमाम झारखंड वासियों के लिए गुरुजी का निधन एक बड़ी अपूरणीय क्षति है, जो निकट भविष्य में कभी पूरा नहीं होगा, लेकिन पुत्र हेमंत सोरेन उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।इस मौके पर जिला कमेटी के पदाधिकारी ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।

ये रहे मौजूद:-
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शकुन्तला महाली,संगठन सचिव अमृत महतो, सचिव वैद्यनाथ टुडू, कोषाध्यक्ष मनोहर कर्मकार, झायुमो के जिलाध्यक्ष भुगलु सोरेन, नगर निगम की पूर्व पार्षद अनीता केराई व मुन्नी तियू, महिला जिलाध्यक्ष सुशीला तांती, नगर निगम के पूर्व पार्षद बीरेंद्र गुप्ता, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष लालाबाबू सरदार, राजेश लाहा, सन्नी सिंह, भोमरा मांझी, प्रदीप बारिक, निरंजन महतो, जगदीश महतो, कविता दास, बिरेन्द्र तिवारी, रविन्द्र बास्के, मोहर्रम अली, धर्मेन्द्र गोप, सुदामा हेंब्रम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.