Adityapur shanidev Mega Blood Donation Camp: शनि देव भक्त मंडली का 7 वा महारक्तदान शिविर 23 फरवरी को , 1520 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य

Adityapur:श्री शनिदेव भक्त मंडली का 7 वां महारक्तदान शिविर 23 फरवरी रविवार को सुवर्णरेखा परियोजना भवन प्रशासक कार्यालय आदित्यपुर में होगा.

रक्तदान शिविर में इस बार रक्तदाताओं को लाने वाले लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा. रक्तदाताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा. रक्तदान शिविर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा. इस शिविर के आयोजन में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर सहयोग करेगी. इस बार 1520 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा है. जिसमें मुख्य रूप से 200 नए रक्तदाताओं को जोड़ा जाएगा, इस महा रक्तदान को सफल बनाने में शनि देव भक्त मंडली के 600 से भी अधिक सक्रिय कार्यकर्ता लगे हुए हैं ,प्रेस वार्ता में मंडली के संरक्षक देवव्रत घोष ने बताया कि महा रक्तदान शिविर में एनआईटी कॉलेज के छात्र, एनएसएस वॉलिंटियर्स भी शामिल होंगे। इस मौके पर ढाई हजार लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा प्रेस वार्ता में संरक्षक देवव्रत घोष, अध्यक्ष जयदेव बनर्जी, सचिव उज्ज्वल घोष, गौरंगो धर आदि प्रेसवार्ता में शामिल थे.