Adityapur Tantric Ritual: दस महाविद्या काली स्थान में तंत्र-मंत्र विधि से मां काली की पूजा संपन्न

आदित्यपुर। आदित्यपुर 2 LIG रो-हाउस 170 दस महाविद्या काली स्थान में मंगलवार को तंत्र-मंत्र विधि से मां काली की भव्य पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इस विशेष अनुष्ठान में दसों महाविद्याओं की विधिवत आराधना की गई।

64 योगिनियों के आह्वान के साथ महा हवन

पूजा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जिसके बाद 64 योगिनियों के आह्वान के साथ महा हवन का आयोजन किया गया। हवन में मुख्य रूप से मां पीतांबरा बगलामुखी कवच के माध्यम से मां काली की उपासना की गई।

Adityapur Durga Ashtami Celebration: आदित्यपुर 10 महाविद्या काली स्थान में दुर्गा अष्टमी पर चंडी पाठ और 64 योगिनी हवन,पूजा सम्पन्न

श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर हवन में दी आहुति

पूजन कार्य आचार्य मां सदक राजेश मिश्रा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने मां काली से देश और समाज के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर हवन में आहुति दी और देवी कृपा की प्रार्थना की।विशेष रूप से 108 महाविद्यालयों के नाम से सामूहिक महा हवन भी संपन्न हुआ। पूजा स्थल को दीपों और पुष्पों से सजाया गया था, जिससे संपूर्ण परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का माहौल बना रहा।

भक्तों ने मां काली से शक्ति, समृद्धि और रक्षा की कामना की

इस अनुष्ठान के दौरान कामराज गुरु जी का भी विधिवत आवाहन किया गया। मान्यता है कि उन्हें मां काली से साक्षात अमरत्व का वरदान प्राप्त है। आयोजन स्थल पर भक्तों के “जय मां काली” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने मां काली से शक्ति, समृद्धि और रक्षा की कामना की।

http://Adityapur- Raghuvar in Das Kali Mandir: आदित्यपुर 10 महाविद्या काली स्थान पहुंचे रघुवर दास पूर्व मुख्यमंत्री ने किया मां काली का दर्शन