Adityapur: आदित्यपुर एस टाइप चौक पर सोमवार शाम बाइक सवार के बैग से 3.5 लाख रुपए गिरने संबंधित खबर हमारे वेबसाइट “द न्यूज़ 24 live.com” पर फौरन प्रकाशित किए जाने का असर हुआ है। खबर देख युवक आदित्यपुर थाना पहुंचा जहां पुलिस पड़ताल के बाद उसे उसके 3.5 लाख रुपए वापस लौटा दिए गए.
बताया जाता है कि डिमना चौक मानगो निवासी विपिन कुमार उर्फ राजेश अपने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में दीपक स्टील कंपनी का चेक लेने पहुंचे थे। इस बीच बैग में रखे साढ़े 3 लख रुपए बैग के चेन खुलने के चलते सड़क पर गिर गए थे। विपिन कुमार उर्फ राजेश ने बताया कि यह पैसे उनके भाई सुबोध कुमार के हैं। जिनके इलाज के लिए इन्होंने पैसे जुटाए थे। इन पैसों को आज बैंक में जमा करना था।लेकिन देर होने के चलते पैसे बैंक में नहीं जमा हो सके थे। इस बीच आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया आने के दौरान पैसे बैग से गिर पड़े थे।आदित्यपुर थाना पहुंचे विपिन कुमार ने संबंधित साक्ष्य और कागजात प्रस्तुत किया जिसकी जांच आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार एवं सब इंस्पेक्टर राग कुमार सिंह ने किया। जिसकी सत्यता सही पाई गई और प्रक्रिया पूरी कर इन्हें साढे तीन लाख रुपए वापस लौटा दिए गए। पूरी प्रक्रिया में स्थानीय निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार सिंह की भी अहम भूमिका रही।