Adityapur Vidhut Mahto Vote: इंडिया गठबंधन में दागी नेताओं का जमावड़ा जनता देगी नकार : विद्युत महतो, कृष्णापुर पैतृक गांव में विद्युत महतो ने परिवार साथ किया मतदान
Adityapur: देशभर में इंडिया गठबंधन में दागी नेताओं का जमावड़ा है. इंडिया गठबंधन के अधिकतर नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. कई पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन दागदार छवि वाले नेताओं को जनता नकारने करने का काम करेगी यह कहना है जमशेदपुर के भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो का।
जमशेदपुर सीट से एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो सिंहभूम लोकसभा सीट अंतर्गत आदित्यपुर के कृष्णापुर स्थित अपने पैतृक गांव में पूरे परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे. प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने पत्नी उषा महतो समेत अन्य परिजनों के साथ मिलकर कृष्णापुर स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर वोट किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में विद्युत वरण महतो ने कहा कि दागदार छवि वाले नेता इंडिया गठबंधन में शामिल है। इन्होंने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे बेदाग छवि वाले नेतृत्व करने वाले की जरूरत है. पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने विकास के वह कार्य कर दिए हैं, जो आज तक इस देश में नहीं हुआ था. कोरोना जैसे महामारी में सरकार ने देश की जनता की रखवाली की, मोदी सरकार के कार्यों की देश-विदेश में सराहना हो रही है. 10 सालों में देश में अमन -शांति कायम है .इन्होंने दावा किया की तीसरी बार भी बहुमत के साथ मोदी सरकार सत्ता में वापसी करेगी, इस मौके पर गौतम महतो ,दुर्गा चरण मुंडा, समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।