Adityapur Vishwakarma Yojana Seminar: विश्वकर्म योजना पर जागरूकता सेमिनार आयोजित, पीएम के आहवान लोकल फ़ॉर वोकल प्रोडक्ट्स को मिले बाजार, उद्योग विभाग करें प्रयास: डीसी सरायकेला

 

 

 

Adityapur: प्रधानमंत्री के लोकल फ़ॉर वोकल कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाते स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाज़ार मिले इसे लेकर उद्योग विभाग ट्राइसेप और जेम पोर्टल पर प्रयास होंगे, यह बातें सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर आदित्यपुर एसिया में आयोजित जागरूकता सेमिनार में कही।

 

 

एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का अधिक से अधिक लोगो को लाभ देने के उद्देश्य से सेमिनार से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सेमिनार में लोगों को योजना का लाभ लेने आवेदन करने संबंधित जानकारी दी गयी, केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की जानकारी देते हुए डायरेक्टर एमएसएमई रांची गौरव कुमार ने बताया कि इस योजना के लाभुक राज्य में सबसे अधिक है. यहां के 2.5 लाख आवेदन को स्वीकृति दी जा चुकी है. योजना के तहत पात्र लोगों को सरकार की तरफ से 5 फीसदी रियायती ब्याज की दर से 3 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराया जा रहा है. पहले चरण में योग्य व्यक्तियों को एक लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 2 लाख रुपये देने का प्रावधान है. लाभुक को 5-7 दिन का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है. प्रशिक्षण केंद्र जिले में ही उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि आपके द्वारा तैयार माल को राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शनी में भी भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

कार्यक्रम में एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने जिला प्रशासन समेत मंत्रालय को आस्वत किया कि स्थानीय उत्पादों को उद्योग बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास करेंगे कार्यक्रम में सीनियर मैनेजर सीएससी रांची से शशि शुक्ला, असिस्टेंट डायरेक्टर एमएसएमई रांची गौरव कुमार, जीएम डीआईसी शिव कुमार, जिला के एलडीएम वीरेंद्र कुमार समेत कई उद्यमीगण जिसमें प्रवीण गुटगुटिया, दशरथ उपाध्याय, राजीव रंजन, ओपी चोपड़ा, सपन मजूमदार आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *