Adityapur Watch Tower: आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक संग पुरेन्द्र ने किया वॉच टावर स्थल निरीक्षण,श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा पर जोर

आदित्यपुर: दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन और शांति समिति ने सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहल की है। इसी क्रम में आदित्यपुर के मेंन रोड पर वॉच टावर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बुधवार को नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश और नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह शांति समिति के पुरेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से वॉच टावर स्थल का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़े:- Adityapur Purendra met  Deputy Commissioner: दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त से मिले पुरेन्द्र, सौंपा 11 सूत्री माँग पत्र

इस मौके पर पुरेन्द्र ने बताया कि वॉच टावर से पूजा पंडाल क्षेत्र और आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था की लगातार निगरानी की जाएगी, ताकि जाम और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। वॉच टावर के पास ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी, जिसमें एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से तैयारी की है। शांति समिति के पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित,सुविधाजनक और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि वॉच टावर पर न केवल ट्रैफिक और सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी, बल्कि श्रद्धालुओं की अन्य जरूरतों को भी ध्यान में रखा जाएगा।

नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश ने भी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें, नियमों का पालन करें और मिलकर शांतिपूर्ण व व्यवस्थित पूजा संपन्न कराएं। आदित्यपुर में दुर्गा पूजा पूरी सुरक्षा और व्यवस्था के साथ संपन्न होगी, आदित्यपुर नगर निगम दुर्गा पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा मुहैया उपलब्ध कराएगी इस मौके पर मुख्य रूप से समाज वैज्ञानिक रविंद्र नाथ चौबे,सतेंद्र प्रभात, जवाहरलाल मामा, अवधेश कुमार, रवि अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, मिथलेश कुमार झा आदि मौजूद रहे.

http://Adityapur Purender narayan Singh Efforts:पुरेन्द्र का प्रयास लाया रंग मीरुडीह बस्ती में लगा ट्रांसफार्मर, शुरु हुई बिजली आपूर्ति