आदित्यपुर: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 स्थित बी-9 रोहन इंटरप्राइजेज में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
ये भी पढ़े:-Adityapur SI suspended: आदित्यपुर थाना अधेड़ आत्महत्या मामले में दोषी महिला दरोगा- आरक्षी पर गिरी गाज

कंपनी परिसर में काम करने वाले मजदूर दंपति ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब कर्मचारी काम पर पहुंचे, तब पति-पत्नी के शव फंदे से लटकते मिले, जिसके बाद मामले की सूचना तुरंत आरआईटी थाना पुलिस को दी गई।
मृत दंपति की पहचान बिहार के गया जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरहकला गांव निवासी दीपक कुमार और उनकी पत्नी आरती कुमारी के रूप में हुई है। दोनों पिछले एक साल से रोहन इंटरप्राइजेज के परिसर में ही रहकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। इससे पहले यह दंपति किराए के मकान में रहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने कंपनी परिसर में ही रहना शुरू कर दिया था। पुलिस के अनुसार, दंपति की कोई संतान नहीं थी। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, पुलिस इसे प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद का मामला मान रही है, लेकिन सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही हो पाएगा।
शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कंपनी परिसर की बारीकी से जांच की और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि दंपति के मोबाइल फोन, रहने के कमरे और कंपनी परिसर में मौजूद अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
http://आदित्यपुर में युवक ने की आत्महत्या, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में फंदे से लटका मिला शव


