Adityapur Young India Parliament concludes: यंग इंडिया पार्लियामेंट का समापन, युवाओं ने रखा राष्ट्र निर्माण का विज़न

Adityapur:आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजित यंग इंडिया पार्लियामेंट का दो दिवसीय कार्यक्रम युवाओं के जोश और उत्साह के बीच सम्पन्न हुआ। इस मंच पर समाज और राष्ट्र निर्माण से जुड़े अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।

ये भी पढ़े:- आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र के ऑटोमोबाइल उद्योगों को रेलवे से जोड़ने की कवायद, एसिया भवन में कार्यशाला का आयोज

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर सीनियर एसपी पीयूष कुमार पांडेय उपस्थित रहे। उनके साथ सीआईसी के उज्ज्वल कुमार, कौशिक झुनझुनवाला समेत अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने शिक्षा, रोजगार, नीति निर्माण, समाज सुधार और नेतृत्व जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में भारत की तरक्की में युवाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है और ऐसे मंच उन्हें अपनी सोच को दिशा देने का अवसर प्रदान करते हैं।

समापन अवसर पर सीनियर एसपी पीयूष कुमार पांडेय ने युवाओं से समाज सुधार और राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “युवाओं में अपार ऊर्जा है, बस जरूरत है इस ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने की।” साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति, साइबर अपराध से बचाव और शिक्षा के प्रसार जैसे मुद्दों पर युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।सीआईसी के उज्ज्वल कुमार और कौशिक झुनझुनवाला ने युवाओं को नवाचार और नेतृत्व अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अवसर असीमित हैं, बस मेहनत और आत्मविश्वास के साथ युवाओं को आगे बढ़ना होगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और इसे प्रेरणादायी अनुभव बताया। आयोजकों ने कहा कि आगे भी ऐसे मंच के जरिए युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा।

http://Adityapur Auto Claster-Jtu Mou: जेयूटी, एसआईसी व ऑटो कलस्टर के बीच हुआ एमओयू