भाजपा सरकार बनते ही हिंदूवादी नेताओं के पर झूठे मामले दर्ज कराने वाले DC व SP पर होगी सीधी कार्रवाई – पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

Chaibasa :- जमशेदपुर में हिंदूवादी भाजपा नेता अभय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में चाईबासा के पिल्लई हॉल मैदान मे भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी जिला एकाई के द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ भाग लेने के लिए मुख्य अतिथि के रूप झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे थे. जबकि विशिष्ट अथिति के रूप मे झारखण्ड प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशनंद गोस्वामी भी चाईबासा पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें :- जमशेदपुर हिंसा के बाद एक तरफा कार्रवाई के खिलाफ भाजपा का महाधरना 9 मई को

विगत दिनों मे पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर मे घटी घटना से जोड़कर भाजपा नेता अभय सिंह सहित कई हिंदूवादी नेताओं के विरुद्ध प्रशासन द्वारा एक तरफा कार्रवाई को लेकर कड़ी निंदा की गई.
इस अवसर पर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जबसे झारखण्ड में हेमंत सरकार बनी है तब से तृष्टीकरण के तहत केवल एक विशेष समुदाय को खुश रखने के लिए ही हिंदूवादी नेताओं एवं लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा यह सारा खेल राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के निर्देश पर किया जा रहा है एवं वोट बैंक को सुरक्षित करने की रणनीति मे विभिन्न जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक साथ दे रहें. यही कारण है कि लगातार हिंदूवादी नेताओं को झूठे मामलों मे फंसाने की कवायत तेज हो गयीं है. बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि हेमंत सरकार के गुड बुक में बने रहने की नियत से विभिन्न जिलों के कई उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक भी जुट गये है. उन्होंने कहा कि वैसे ब्यूरोक्रेट सूची तैयार तैयार किया जा रहा है एवं मिशन 2024 के तहत सत्ता मे आने के उपरांत उनपर सीधी कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पूरी, पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, पूर्व विधायक गुरु चरण नायक, हेमंत सिंहदेव, उदय सिंहदेव, अनूप सुल्तानीयां, प्रताप कटियार, मनोज आजाद के साथ काफी संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *