Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तमिलनाडु के एक व्यवसायी के साथ हुई धोखाधड़ी और बोरिंग गाड़ी की चोरी के मामले का महज कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने इस कांड में संलिप्त दिल्ली और रांची के रहने वाले 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने फाइनेंस के नाम पर छल-पूर्वक बोरिंग गाड़ी की चोरी की थी, जिसे पुलिस ने तकनीकी सहायता से कुन्दुरूगुटू जंगल से बरामद कर लिया।

क्या है पूरा मामला?
दिनांक 09 जनवरी 2026 को तमिलनाडु के नामाकल निवासी एस राजशेखर ने मुफ्फसिल थाना में एक लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनकी बोरिंग गाड़ी (रजि० सं०- KA06C 8935) को फाइनेंस के नाम पर कुछ लोगों ने छल-पूर्वक चोरी कर लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पश्चिम सिंहभूम ने तुरंत एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की नई धाराओं (303(2), 318(4), 61(2), 3(5)) के तहत केस दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू की।

जंगल में डीजल खत्म होने से शिकंजे में आए अपराधी
गठित टीम ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की गई गाड़ी टेबो थाना क्षेत्र के कुन्दुरूगुटू जंगल (NH75) के पास खड़ी है। जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो पाया कि गाड़ी में डीजल खत्म हो जाने के कारण दो अपराधी तौहिद अंसारी और एहसान अंसारी वहीं फंसे हुए थे। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों, तोहिद खान और साहिल एकराम से डीजल मंगवाया है। पुलिस ने घेराबंदी कर डीजल लेकर पहुंचे दोनों साथियों को मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया। साथ ही, घटना के मुख्य साजिशकर्ता और गाड़ी के चालक रंजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों का प्रोफाइल
गिरफ्तार अभियुक्तों में दिल्ली निवासी रंजीत कुमार (वर्तमान पता- खप्परसाई, चाईबासा), रांची के चान्हो निवासी तोहिद अंसारी व एहसान अंसारी, और रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र निवासी साहिल एकराम व तौहीद खान शामिल हैं। इन सभी ने इस अंतरराज्यीय ठगी और चोरी के कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
बरामदगी और पुलिस टीम
पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी की गई बोरिंग गाड़ी, अपराध में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, एक ड्रम में 28 लीटर डीजल और आठ मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इस सफल अभियान में मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार, टेबो थाना प्रभारी सुशील मरांडी, पु०अ०नि० रामायण सिंह, और राजकिशोर तिवारी सहित मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड की अहम भूमिका रही।

