Jamshedpur : जमशेदपुर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन पर बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जमशेदपुर अध्यक्ष प्रभाकर सिंह एवं आदित्यपुर के अध्यक्ष रविंद्र कुमार झा उर्फ “नट्टू” झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है.
5 सूत्री मांग पत्र के माध्यम से एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि वर्ष 2001 के बाद राज्य में बने भवन जिन का नक्शा ना पास हुआ हो अथवा नक्शा विचलन मामले में एकमुश्त सेटलमेंट के साथ नियमित करने, टाटा प्लीज एरिया में फिर से निबंधन शुरू करने, टाटा लीज एरिया में 59 सबलीज का निपटारा करने, सरकारी ठेकों में न्यूनतम छूट की दर को अनलिमिटेड से पूर्व की तरह 15% करने, झारखंड सरकार द्वारा जारी निविदा में न्यूनतम योग्यता टर्नओवर को शामिल करने, छोटे कामों के टेंडर को प्रकाशित करने जैसे प्रमुख मांग शामिल है. इस दौरान एसोसिएशन के दीपक रंजन, सूरज भदानी, सुरेंद्र पाल सिंह, रवि जग्गी,संतोष सिंह,अमित कुमार, शुभम पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे.