Saraikela (सरायकेला) : जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजनगर थाना क्षेत्र के सिजुलता गांव में देर रात तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक डिजिटल दुकान में धावा बोलकर 60 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के दौरान जब एक स्थानीय युवक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो अपराधियों ने डराने के लिए तीन राउंड फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना अनूप महाकुड़ की डिजिटल दुकान में हुई। जानकारी के अनुसार, तीनों अपराधी हथियार से लैस थे और उन्होंने दुकानदार को बंदूक की नोक पर लेकर नकद राशि लूट ली। लूट के बाद अपराधी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजनगर की दिशा में फरार हो गए।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने एक जिंदा कारतूस बरामद किया है और आस-पास के क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चला रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बड़ी लूट और चोरी की वारदात है, जिससे आमजन में भय का माहौल है। लोग रात में दुकानें खुली रखने से भी डरने लगे हैं।
वहीं, पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
थाना प्रभारी, राजनगर ने कहा:
“वारदात में शामिल तीन अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।”