Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर शहर में आयोजित एक बिजनेस अवार्ड शो में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होने मशहूर फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा रविवार को जमशेदपुर पहुंचीं. शहर पहुंचने पर लोगों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और साथ ही उन्हें देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई.
कई चर्चित सोशल मीडिया और यूट्यूब हस्तियां भी शिरकत
बता दें कि बिजनेस अवार्ड शो झारखंड में पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में झारखंड के साथ-साथ बिहार, बंगाल और ओडिशा से भी व्यापारी, उद्यमी और सोशल मीडिया हस्तियां शामिल हो रही हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों, स्टार्टअप्स और उद्यमियों को सम्मानित करना है. कार्यक्रम में जया प्रदा के अलावा कई चर्चित सोशल मीडिया और यूट्यूब हस्तियां भी शिरकत करेंगी. जिनमें एवी वायरल, जूनियर मिथुन और अन्य स्थानीय कलाकार शामिल हैं.

सेल्फी लेने को आतुर दिखे लोग
वैसे जया प्रदा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. प्रशंसकों में उत्साह का आलम यह था कि लोग उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे. आयोजकों द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे.