Chaibasa (चाईबासा) : सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी नीमडीह में 13 जुलाई की रात सुमित सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. चाईबासा पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए खुलासा किया.
मागे पर्व के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. हत्या का आरोपियों को गिरफ्तार और मामले का अनुसंधान करने को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने अनुसंधान करते हुए हत्याकांड की जांच करते हुए सीसीटीवी व तकनीकी अनुसंधान से पांच अपराधियों की पहचान की. लगातार छापेमारी कर दो अभियुक्त अभिजीत अधिकारी और सौरभ राज उर्फ विक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों ने हत्या स्वीकार की है. आपसी रंजिश को कारण बताया गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
क्या है मामला
चाईबासा स्थित बड़ा नीमडीह न्यू कॉलोनी में 13 जुलाई की रात लगभग 10:50 बजे अज्ञात अपराधियों ने सुमित यादव को उसके घर से बाहर बुलाकर सिर में गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के क्रम में समय ने दम तोड़ दिया.
रविवार की रात सुमित अपने घर में था अज्ञात अपराधियों ने उसे घर के बाहर आवाज देकर बुलाया और उसके सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही पूरे मोहल्ले के लोग बाहर आकर देखा तो सुमित यादव सड़क पर खून से लथपथ गिरा पड़ा था.

खून से लथपथ घायल सुमित यादव को परिजनों व मुहल्ले के लोगों की मदद से चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया. जंहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया था. लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में ही सुमित ने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ बहामन टूटी और थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और जांच में शुरू की.