Chaibasa (चाईबासा): महिला कॉलेज चाईबासा के बी.एड. मल्टीपरपस हॉल में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने ईश्वरीय प्रेम को आपस में बाँटने का संदेश दिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर चाईबासा के पुलिस उपाधीक्षक बहमन टूटी उपस्थित थे. उन्होंने समाज में सर्व धर्म सद्भाव के बारे में बताया. छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और छात्राओं द्वारा बनाए गए. क्रिसमस सजावट की सराहना की उन्होंने ईसाई धर्म द्वारा दिए गए प्रेम, सद्भावना एवं भाईचारा के महत्व के बारे में बताया.
छात्राओं ने नृत्य, संगीत एवं नाटक के द्वारा ईसाई धर्म में दिए गए संदेश को दर्शाया. बी.एड. सेमेस्टर वन की छात्राओं ने रंगमंच में यीशु के जन्म को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया. इस अवसर पर केक कटिंग कर सबको केक बाँटा गया. कार्यक्रम में बी.एड. के विभागाध्यक्ष मो मोबारक, करीम हाशमी ने लोगों को मिल-जुल कर प्यार के साथ रहने के बारे में बताया.
प्राध्यापकों ने भी क्रिसमस गीत प्रस्तुत किया. संता क्लॉस के द्वारा छात्राओं के बीच चॉकलेट बांटे गए.
मौके पर महिला कॉलेज चाईबासा की डॉ सुचिता बाड़ा, डॉ अंजूबाला खाखा, डॉ संगीता लकड़ा, डॉ ओनिमा मानकी, डॉ अर्पित सुमन, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ राजीव लोचन, प्रो प्रीति देवगम, प्रो बबीता कुमारी, प्रो शीला समद, प्रो मदन मोहन मिश्रा, प्रो धनंजय कुमार, प्रो सितेंद्र रंजन सिंह एवं महिला कॉलेज चाईबासा के सभी प्राध्यापक और बी.एड. की छात्राएँ उपस्थित हुई।
मंच संचालन बी.एड. सेमेस्टर 1 की वाणी शंकर और श्रेया अग्रवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका ने किया.