Chatra (चतरा) : त्योहारों का मौसम आते ही चतरा जिले में रौनक और चहल-पहल बढ़ गई है। लोग खरीदारी में व्यस्त हैं, रिश्तेदारों के घर जा रहे हैं और कई लोग पूजा या छुट्टियों में शहर से बाहर भी जा रहे हैं। लेकिन इस बीच चोरी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने नागरिकों से सतर्कता और सहयोग की अपील की है।
थाना प्रभारी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति त्योहारों के दौरान घर बंद कर कहीं बाहर जा रहा है, तो वह इसकी जानकारी अपने नजदीकी थाना को मौखिक या लिखित रूप में अवश्य दे।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गश्ती दल उस इलाके में विशेष निगरानी रखेगा, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके और चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहारों के समय कई परिवार अपने घरों को बंद कर बाहर चले जाते हैं। ऐसे में खाली पड़े घर अपराधियों के निशाने पर रहते हैं। इसलिए अगर कोई व्यक्ति अपने घर को बंद कर कहीं जा रहा है, तो वह इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना को मौखिक या लिखित रूप में जरूर दे।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गश्ती दल उस इलाके में नियमित निगरानी रखेगा ताकि चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।
🔸 पुलिस की अपील और योजना
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने त्योहारों को देखते हुए विशेष गश्ती योजना बनाई है। इसके तहत बाजारों, पूजा पंडालों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं रात्रि गश्ती को भी सुदृढ़ किया गया है।
“हम जनता की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर हैं, लेकिन जनता का सहयोग जरूरी है। अगर आप बाहर जा रहे हैं तो सिर्फ पड़ोसी को नहीं, पुलिस को भी जरूर बताएं। इससे हम आपकी अनुपस्थिति में आपके घर की सुरक्षा पर खास नजर रख सकेंगे।” — विपिन कुमार, थाना प्रभारी, सदर थाना चतरा
🔸 संदिग्ध गतिविधियों पर रखें नजर
थाना प्रभारी ने नागरिकों से कहा कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की जानकारी मिले, तो बिना देरी किए पुलिस को सूचित करें। ऐसी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि नागरिकों की जागरूकता ही अपराधियों के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। “अगर हर व्यक्ति सतर्क रहेगा, तो अपराधियों को कोई मौका नहीं मिलेगा।”
🔸 सुरक्षा के लिए पुलिस की पहल
सदर थाना ने हाल ही में कई मोहल्लों और पंचायतों में जन-जागरूकता अभियान भी चलाया है, जिसमें लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा, कई इलाकों में बीट पुलिसिंग व्यवस्था को भी और मजबूत किया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का लक्ष्य त्योहारों को शांति, सौहार्द और सुरक्षा के माहौल में संपन्न कराना है।
संपर्क करें:
📍 सदर थाना, चतरा
📞 मोबाइल नंबर: 9304264254
पुलिस की अपील :
- घर बंद कर बाहर जाएं तो पुलिस को जरूर सूचित करें।
- इलाके में संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें।
- पुलिस गश्ती टीम हर सूचना पर करेगी त्वरित कार्रवाई।
- नागरिकों की सजगता से ही अपराधों पर लगेगी रोक।