5 हाथियों की मौत से मचा हड़कंप, घटनास्थल पहुंचे अधिकारियों की टीम, उपायुक्त ने दिए जांच आदेश, देखें video

Jamshedpur :- पूर्वी सिंहभूम घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी वन क्षेत्र के सुरदा पंचायत अंतर्गत गांव के पोटाश जंगल में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 33 केवी पावर लाइंस के चपेट में आने से पांच जंगली हाथियों की मौके पर ही मौत हो गयी. एक साथ पांच हाथियों की मौत ने जिला प्रशासन के होश उड़ा दिये है.

इसे भी पढ़ें :- पश्चिमी सिंहभूम : जगन्नाथपुर में हाथी का शव बरामद, वन विभाग जांच में जुटी

देखें वीडियो

हाथियों की मौत पर जिला के उपायुक्त, विधायक, डीएफओ, रेंजर, एसडीओ समेत प्रशासनिक पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे है. जहां हाथियों की मौत हुई है वंही अन्य हाथियों का जमावड़ा भी लगा है. हाथियों के झुड़ मे कुल 9 हाथी थे, जिसमें पांच की मौत हो गयी है. अभी भी चार हाथी वही जमे है. जिससे गांव वाले डरे और सहमे है. स्थिति इतनी भयावह है कि गांव के लोग पक्के मकान के छत पर शरण ले रखे है. वन विभाग की क्यूआरटी टीम विभिन्न दलों में बटकर हाथियों पर नजर बनाये रखे है.

घटना की होगी जांच

वही जिला के उपायुक्त ने कहा कि इस घटना की जांच की जायेगी, जांच के लिये एक टीम का गठन किया गया है. साथ ही विद्युत विभाग को यह भी निर्देश दिये जायेंगे कि 440 वोल्ट के तार, 11 हजार और 33 हजार वोल्ट के तार व पोल की क्या स्थिति है. विधायक ने भी जांच कर बिजली तार को दुरुस्त करने की बात कही है. साथ ही बचे हुए हाथी को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाये इस पर वन विभाग को कहा है. अभी भी मृत हाथियों का शव जंगल में ही पड़ा है.

इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela Elephant Death: मालगाड़ी के चपेट आने हाथी की बच्चे की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *