West Singhbhum, Jagnnathpur (पश्चिमी सिंहभूम, जगन्नाथपुर) : प्रखंड में फैले भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैये के खिलाफ सोमवार को लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने कोल्हान हितैषी पुस्तकालय से रैली निकालकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। रैली का नेतृत्व पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, नवाज हुसैन, ज्वाला कोड़ा और मंजीत कोड़ा ने किया।
नोवामुंडी बीडीओ पप्पु रजक के खिलाफ राशन डीलर संघ ने खोला मोर्चा
बीडीओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सत्यम कुमार ने योजनाओं में खुलेआम भ्रष्टाचार फैला रखा है। पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर आम जनता तक उनके रवैये से त्रस्त हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सरकारी योजनाओं में अवैध वसूली, लाभुकों को परेशान करने, आदिवासी समाज से अभद्र व्यवहार करने और बिचौलियों के जरिए रिश्वतखोरी जैसी गतिविधियां लगातार हो रही हैं।

ज्ञापन में उठाए गए मुख्य बिंदु
15वें वित्त आयोग और अन्य योजनाओं में लाभुकों से ₹15,000 तक वसूली।
जिला स्तरीय योजनाओं के सत्यापन में प्राक्कलित राशि का 1% अवैध वसूली।
आदिवासी समाज के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और शिकायत पर धमकी।
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ₹500 से ₹2,000 तक घूस वसूली।
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप।
कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन
समिति ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर एक सप्ताह के भीतर बीडीओ को बर्खास्त करने की मांग की। चेतावनी दी गई कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो दिसंबर में प्रखंड स्तर पर चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई जनता बनाम भ्रष्टाचार की है और अब पीछे हटने का सवाल नहीं है।
बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थितियों में नवाज हुसैन, मंजीत कोड़ा, बलराम लागुरी, पुत्कर लागुरी, शंकर चतोम्बा, ललित बोबोंगा, क्रांति तिरिया, ज्वाला कोड़ा, समियल लागुरी, विपिन हेमब्रम, अशोक पान, विनीत लागुरी, विकास केराई, बीणा कोड़ा, सुनील अंगरिया, फिरोज अहमद, कृष्णा सिंकु, सीताराम लागुरी और अन्य शामिल थे।
http://विधायक हाटगम्हारिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ व सीओ के साथ की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश