Chaibasa (चाईबासा) : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज वृष्टि कुमारी की घातक गेंदबाजी की बदौलत धनबाद ने गुमला को एकतरफा मुकाबले में दस विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इस प्रतियोगिता में धनबाद की ये लगातार तीसरी जीत है. आज की जीत के साथ ही बारह अंकों के साथ धनबाद की टीम ग्रुप-बी में न सिर्फ पहले स्थान पर पहूँच गई बल्कि सुपर डिवीजन में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली है.
इसे भी पढ़ें : अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25, नजदीकी मुकाबले में धनबाद ने सिमडेगा को हराया

दो दिनों की बारिश के बाद चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला की पूरी टीम 19.2 ओवर में मात्र 24 रन बनाकर आल आउट हो गई. गुमला का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. मजेदार बात ये कि इस टीम के सात बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए. गुमला की पारी को सस्ते में समेटने में सबसे अहम भूमिका वृष्टि कुमारी ने निभाई जिसने मात्र 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए. संस्कृति ने दो तथा नेहा एवं बबली कुमारी को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.

जबाबी पारी खेलने उतरी धनबाद की टीम ने मात्र 1.3 ओवर में एक विकेट पर 28 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान अयेशा अली ने 13 नबाद रन बनाए.
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद की वृष्टि कुमारी को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रदान की जबकि मैच में छः विकेट लेने के लिए वृष्टि कुमारी को आज का गेंद ईनाम स्वरुप मैच पर्यवेक्षक ने प्रदान किया. कल अंतिम लीग मैच में सिमडेगा का मुकाबला गुमला से होगा.