Dhanbad : धनबाद के कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार के ठिकानों पर एक ओर आईटी की रेड चल रही है,वहीं दूसरी ओर उनके होटल वेडलॉक ग्रीन के एक कर्मचारी राजन रजवार की मौत हो गई।
इसे भी पढ़े:-
अवैध कोयला कारोबार पर पुलिस प्रशासन की दबिश, 300 टन से अधिक कोयला एवं तीन ट्रक जब्त
बताया जा रहा है कि अन्य कर्मियों के साथ कर्मचारी भी पिकनिक पर गया हुआ था जहां खाने-पीने के बाद गिर पड़ा और उसके सर में चोट लगी।
आनंन फानन में उसे एस एन एम एम सी एच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक राजन रजवार तीन बेटियों का पिता है और घर में अकेला कमाने वाला शख्स था उसके मौत से परिवार की रोजी-रोटी पर आफत आ जाएगी।
स्थानीय रतनपुर पंचायत मुखिया मिहिर मंडल के नेतृत्व में परिजन और ग्रामीण होटल परिसर पहुंचे हैं जहां GM से उनकी वार्ता हो रही है।
परिजनों की मांग है कि उसे पर्याप्त मुआवजा पत्नी को नौकरी एवं अंतिम संस्कार के लिए राशि दी जाए फिलहाल पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई है हालांकि मुखिया ने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना दी जाएगी।
http://अवैध कोयला कारोबार पर पुलिस प्रशासन की दबिश, 300 टन से अधिक कोयला एवं तीन ट्रक जब्त