Gua (गुआ) : सेल की गुआ खदान में एक बार फिर जनाक्रोश फूटा स्थानीय लोगों ने सेल जनरल ऑफिस का घेराव कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों विस्थापित ग्रामीण, शिक्षित-अशिक्षित बेरोजगार, सप्लाई मजदूर, विभिन्न यूनियनों के कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता ने गुआ सेल जनरल ऑफिस का घेराव कर दिया.
ठेका मजदूर की मौत के बाद गुआ लौह खदान में मजदूरों ने काटा बवाल, शव के साथ जनरल ऑफिस का घेराव
