Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र ऑटोमोबाइल सेक्टर को रेलवे से जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार को एसिया भवन में एसिया और यंग इंडिया के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें राइट्स के राष्ट्रीय निदेशक दिनेशानंद गोस्वामी एवं आरडीएसओ के कार्यकारी निदेशक अनिरुद्ध भारती मुख्य रूप से शामिल हुए.
अब तक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के स्थानीय उद्योग टाटा मोटर्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े उद्योगों पर ही आश्रित थे. स्थानीय छोटे -बड़े उद्योगों को रेलवे से जोड़ बड़े निवेश की योजना बनाई गई है. इस निमित्त आयोजित कार्यशाला में राइट्स के राष्ट्रीय निदेशक दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि रेलवे से जुड़कर स्थानीय उद्योगों को व्यापार करने में सहूलियत हो इसे लेकर भविष्य के योजनाओं पर बेहतर कार्य किया जा रहा है. कार्यशाला में आरडीएसओ अनिरुद्ध भारती ने बताया कि पहले आरडीएसओ की टेस्टिंग फीस लगती थी जिससे अब पूरी तरह निशुल्क कर दिया है. इन्होंने बताया कि स्थानीय उद्योगों को अब रजिस्ट्रेशन कराने में पूर्व में जहां 50 हज़ार से डेढ़ लाख रुपए लगते थे. उसे अब वर्तमान में घटाकर केवल 10 हज़ार कर दिया गया है. ताकि अधिक से अधिक उद्योग रेलवे से जुड़ सके. कार्यशाला में टाटा एरिया के सीनियर मटेरियल मैनेजर ऋषभ धनखड़, राइट्स कोलकाता कार्यालय के अधिकारी अभिषेक मौर्य, एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान, उपाध्यक्ष संतोख सिंह, महासचिव दशरथ उपाध्याय, के मुरलीधर, सचिव अशोक गुप्ता, दिव्यांशु सिन्हा समेत सिंहभूम चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल नितेश धूत समेत सैकड़ों उद्यमी कार्यशाला में शामिल हुए।