Chaibasa (चाईबासा) : मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उंधन गांव स्थित आरटीसी पब्लिक स्कूल के आदिवासी छात्रावास में 9वीं के छात्र सौरभविषय (14) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनंदपुर निवासी छात्र का शव छात्रावास में उसके सहपाठी के कमरे में गमछे के सहारे लटका मिला.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को सीएचसी लाया. यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. इधर खबर मिलते ही बच्चे के पिता अपने परिचितों के साथ हॉस्टल पहुंचे. वे हत्या बताकर उच्च स्तरीय जांच की मांग पर अड़ गये.
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, स्कूल में रोजाना दोपहर 3:50 से शाम 5 बजे तक ट्यूशन की कक्षा चलती है. शनिवार को ट्यूशन के बाद बच्चे खेलने चले गये. उक्त बालक खेलने नहीं गया. अपने सहपाठी के कमरे में जाकर गमछे से फंदा बनाकर पंखे पर झूल गया. उसकी मौत हो गयी. देर शाम खेल कर बच्चे कमरे में लौटे, तो अंदर से दरवाजा बंद था. इसके बाद एक छात्र ने दरवाजे की सुराख से झांका, तो सौरभ का पैर झूलता नजर आया. छात्रों ने शोर मचाया. स्कूल के शिक्षक आदि पहुंचे. शव को उतारा और मामले की जानकारी दी.
मनोहरपुर के प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने दूरभाष पर बताया कि उक्त छात्रावास की जिम्मेवारी स्कूल के दुबेश्वर महतो पर है. उक्त छात्रावास में निःशुल्क है. मृतक के पिता ने बताया कि छात्रावास में रहने के लिए प्रतिमाह 2500 रुपये लिए जाते हैं. आरटीसी स्कूल के दुबेश्वर महतो से बात की गयी, तो उन्होंने कभी खुद को सुप्रीडेंटेंट, तो कभी अकाउंटेंट, तो कभी कुछ और बताया. वे अपनी जिम्मेवारी से पीछे भागते दिखे
मृतक सौरभ विषय की शव को पोस्टमार्टम करने पहुंचे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में मामा शिवप्रसाद साहू ने कहा कि मेरे भागना सौरभ का छात्रावास में हत्या हुआ है. आशंका जताया जा रहा है कि छात्रावास में कार्यरत शिक्षकों ने मेरे भगवान को मार कर फैंसी में लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश किया जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए पोस्टमार्टम से पहले मजिस्ट्रेट के लिए किया जाए. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही हो और पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे.