Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर बुकासाई गांव में मंगलवार को किसान विकास समिति व ग्रामीणों की बैठक हुई. इसका अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने किया. श्री कोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि काफी लम्बे समय तक प्रतीक्षा के बाद हमारे गांव में किसान विकास समिति व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के अथक प्रयास से आयुर्वेदिक अस्पताल जल्द ही मिलने जा रही है. अस्पताल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के लिए कई जगह है. इस जगहों पर स्थानीय लोगों को योग्यता के अनुसार बहाल किया जाना चाहिए. स्थानीय लोगों रोजगार में प्राथमिकता नहीं देने पर उग्र आंदोलन होगा, इसके लिए सभी को तैयार रहने की जरुरत है. इस मौके पर किसान विकास समिति के सचिव विनीत कुमार लागुरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य वृषमति देवगम, वार्ड सदस्य ज्योति कोड़ा, यदुनाथ कोड़ा, भोलानाथ लागुरी, रमेश लागुरी, शंकर लागुरी, मसकल कोड़ा, रानी लागुरी, कुंटिया कोड़ा, मांगी बोबोंगा आदि बैठक में उपस्थित थे.
किसान विकास समिति की प्रमुख मांगे:-
1. पूर्नवास नीति के तहत भू-स्वामियों को नौकरी दी जाए.
2. तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग नौकरी में किसान विकास समिति के द्वारा अधिकृत व्यक्ति व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाए.
3. स्थानीय लोगों को तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में शैक्षणिक योग्यता के तहत शत-प्रतिशत नियुक्ति सुनिश्चित की जाए.
4. भू-स्वामियों एवं स्थानीय लोगों को चिकित्सा सुविधाएं दी जाए.
5. नामांकन में स्थानीय लोगों के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित किया जाए.
6. छात्र-छात्राओं के लिए अगल-अलग होस्टेल की व्यवस्था की जाए.
7. आर्युर्वेदिक कोलेज का नाम बिरसा मुंडा आयुर्वेदिक कोलेज साननंदा बुकासाई के नाम पर रखा जाए.
8. आयुर्वेदिक कोलेज व अस्पताल में बनने वाली संचालन व प्रबंधन समिति में गांव के किसान विकास समिति के पदाधिकारियों के द्वारा अधिकृत व्यक्ति को रखा जाए.
10. आर्युर्वेदिक कोलेज के संचालन के दरम्यान आने वाली समस्याओं के निराकरण में किसान समिति के सदस्यों को शामिल किया जाए.