Gamharia Dead Two Dead Body found: जंगल में पेड़ पर झूलता मिला वृद्ध का शव, तालाब किनारे अधेड़ का शव बरामद

Gamharia (गम्हरिया) : गम्हरिया थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर जंगल में पेड़ पर फंदे के सहारे झूलता वृद्ध का शव को पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी उम्र करीब 70 वर्ष होगी. मृतक शर्ट-पेंट पहना है, जबकि कमर में गमछा भी था.

इसे भी पढ़ें : Adityapur Suside: बाथरूम में 68 वर्षीय वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मैदान में खेल रहे युवाओं की नजर पेड़ पर रस्सी के सहारे झूलते शव पर पड़ा. इसके बाद युवाओं ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों के साथ-साथ गम्हरिया थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही उसकी पहचान करने में जुट गयी है. जंगल के पास ही मैदान में हाट लगता है. इससे लोगों को उक्त शव किसी सब्जी विक्रेता का होने की संभावना है.

तालाब से मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव

गम्हरिया. दुग्धा पंचायत के श्रीरामपुर स्थित तालाब से रविवार सुबह पुलिस ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया. मृतक की पहचान लार्ज सेक्टर स्थित एक झोपड़ीनुमा होटल के कर्मी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जब ग्रामीण नहाने के लिए तालाब आये, तो पानी के अंदर शव को देखा गया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पहुंची कांड्रा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : http://आदित्यपुर में अग्रवाल दंपती आत्महत्या कांड पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट, खुले कई राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *