Adityapur: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास समेत उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने शनिवार तड़के सुबह कार्रवाई की है.
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/11/10026260542688746197172935590.jpg)
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/11/10026258838886752476064643073-1024x576.jpg)
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/11/10026260521182419245724208567-300x170.jpg)
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2024/11/10026260174320110519970733748-300x170.jpg)
आयकर विभाग की टीम ने निजी आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। जिसमें सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित अंजनिया इस्पात कंपनी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय गणेश चौधरी के आवास एवं कार्यालय समेत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित व्यवसायी गोविंद पारीख के कारखाना में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी शुरू की है. रेड संबंधित मामले की जानकारी आयकर विभाग द्वारा स्पष्ट रूप से नहीं दी जा रही है। विधानसभा चुनाव से ठीक पूर्व हुए इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा है। वहीं विपक्षी नेताओं ने इस कार्रवाई को भाजपा से प्रेरित करार दिया है.