Gamharia Joba Majhi Birthday: सांसद जोबा मांझी के जन्मदिन पर गम्हरिया में सेवा उत्सव: झामुमो नेता गणेश महाली ने 350 महिलाओं को बांटे कंबल

सरायकेला : सिंहभूम की लोकप्रिय सांसद जोबा मांझी के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को बड़ा गम्हरिया में सेवा और मानवता का अनूठा संगम देखने को मिला। झामुमो के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 350 वृद्ध माताओं और बहनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड के बीच इस मानवीय पहल से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली है।

ये भी पढ़े:- Adityapur JMM News: आदित्यपुर में झामुमो का दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शहीद सुनील महतो की जयंती पर महा-कंबल वितरण कार्यक्रम : सांसद जोबा माझी रहीं मौजूद, गणेश महाली बोले- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बढ़ा रहे हैं ‘गुरुजी’ के सपनों को आगे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणेश महाली ने कहा कि सांसद जोबा मांझी का जीवन हमेशा गरीबों और वंचितों की सेवा के लिए समर्पित रहा है। उनके जन्मदिन पर सेवा का संकल्प लेना पार्टी की विचारधारा और सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है। इस पुनीत कार्य के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखकर संतोष व्यक्त किया।

​इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सह मेयर प्रत्याशी भुगलू सोरेन , अमृत महतो, और झामुमो नेता सन्नी सिंह, गोरा बर्मन, राजेश गोप, रामू दास, शंकर मुखी, बाबू तिवारी, सुशीला तांती, कविता दास और सोनामनी लोहार सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।.

http://Adityapur News: आदित्यपुर: विपिन सर अकाउंट्स क्लासेस में श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुई सरस्वती पूजा, झामुमो नेता गणेश महाली ने की शिरकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *