Ghatshila (घाटशिला) : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी। शुक्रवार को नामांकन के दौरान राजनीतिक सरगर्मी चरम पर रही। इस मौके पर झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पहुंचे और विपक्ष, खासकर भाजपा पर जमकर हमला बोला।
“कितने भी मुख्यमंत्री आ जाएं, जनता की ताकत भारी पड़ेगी”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा चाहे जितने भी मुख्यमंत्री घाटशिला भेज दे, वे सब मिलकर भी उन पर भारी नहीं पड़ सकते। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से एक दर्जन से अधिक मुख्यमंत्री यहां डेरा डालेंगे, लेकिन जनता की ताकत के आगे सभी फीके पड़ जाएंगे।
“यहां का असली मुख्यमंत्री जनता है”
हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां का असली मुख्यमंत्री जनता है। उन्होंने कहा, “जनता की ताकत ही मेरी ताकत है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को ऐतिहासिक जीत दिलाएं, ताकि विपक्ष की जमानत जब्त हो जाए।
“विपक्ष का खाता भी न खुले”
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि पिछले चुनाव में घाटशिला की जनता ने रिकॉर्ड मतों से रामदास सोरेन को जिताया था। उन्होंने कहा, “इस बार ऐसा वोट करें कि विरोधी उम्मीदवार का खाता तक न खुले।”
“अभी नामांकन बाकी, चुनावी जोश बढ़ेगा”
हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी कुछ दिन नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। कई उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा, “जब हम मैदान में उतरते हैं, तो जोश अपने आप बढ़ जाता है। अभी वक्त है, जल्द ही असली मुकाबला दिखाई देगा।”
तारीखें:
- मतदान: 11 नवंबर 2025
- मतगणना: 14 नवंबर 2025
उम्मीदवार :
- झामुमो प्रत्याशी: सोमेश सोरेन