गिरीडीह आएंगे राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष, जल्द होगा जिला कमेटी का गठन, AISMJWA की बैठक संपन्न

Giridih (गिरीडीह) : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कानूनी सलाहकार सह गिरीडीह जिला प्रभारी सुभाष कटरियार आज अचानक गिरीडीह पहुंचे. जहां प्रदेश सलाहकार तेजिंदर सिंह डिंपल ने उनका स्वागत किया. श्री कटरियार की अगुवाई में गिरिडीह के ऐसोसिएशन से जुड़े सदस्यों के साथ अरगाघाट स्थित एक सामुदायिक भवन में बैठक संपन्न हुई. सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री कटरियार ने गिरिडीह में नई कमिटी के पुनर्गठन पर विचार-विमर्श सह कमिटी विस्तार पर चर्चा की. मौके पर उपस्थित गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार तजेंद्र सिंह डिम्पल, अभिषेक कुमार सहाय,संजय लाल और बोकारो जिला के संरक्षक रतन सिन्हा ने भी अपने-अपने विचार रखे.

Jamshedpur : फर्जी पत्रकारों पर रोक और मीडिया संवाद को लेकर आगे आया AISMJWA, धमकी देने के मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान

इस बैठक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जिला कमिटी के गठन को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. उम्मीद की जा रही है कि ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया, झारखंड प्रभारी शैलेंद्र जयसवाल बंटी, प्रदेश प्रवक्ता दशरथ महतो,प्रदेश कानूनी सलाहकार सुभाष कटरियार, बोकारो प्रमंडल प्रभारी राजेश सिंह, कोल्हान प्रभारी अजय महतो सहित अन्य कई पदाधिकारी जिला कमेटी के गठन के दौरान गिरीडीह आएंगे. इसके साथ ही पत्रकार हित के अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई.इस बैठक में अमरदीप सिंह,जीतेंद्र कुमार महतो,संजय सिंह,राज दीप आर्यन सहित अन्य कई पत्रकार मौजूद थे.

http://Jamshedpur SSP से मिले AISMJWA के पदाधिकारी, अवैध धंधों को बंद करवाने और पत्रकारों को सुरक्षा की रखी मांग