Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में ग्रामीण क्षेत्र में आज भी अंधविश्वास, छुआछूत, सामाजिक बहिष्कार का प्रचलन चल रहा है. ऐसा ही एक ताजा मामला चक्रधरपुर के ग्राम मौजा चिरूवेडा लुपुगबेड़ा पंचायत का है, जहां गुलकेड़ा गोप (ग्वाला) परिवार सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे हैं. उपायुक्त से गुहार लगाने आए ग्रामीणों ने बताया कि मुंडा बागुन जामुदा ने डाकुवा के माध्यम से गोप परिवार के 10 घरों पर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले तीन लोगों पर 5 से 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है.









