Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : जगन्नाथपुर में शनिवार को रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय में वार्षिक मैट्रिक/इंटर परीक्षा 2025 सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार पसवान,जगन्नाथपुर उपमुखिया संतोष नाग, जिंतुगढ़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु, विद्यालय के पूर्व प्राचार्य इम्तियाज नाजिम,मतीन अहमद, समाजसेवी नवाज हुस्सैन, विधालय के संरक्षक जगदीश सिंकु, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, विद्यालय की प्रिंसिपल सुषमा जोंको मौजूद थे.
