Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना चाईबासा स्थित एरोड्रम में 20 अक्टूबर 2022 को आदिवासी युवती सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के न्यायालय ने 5 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही इस कांड में अन्य 04 विधि विवादित किशोरों के विरूद्ध किशोर न्याय बोर्ड (जे०जे०बोर्ड) में वाद विचाराधीन है.
इसे भी पढ़ें : सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चाईबासा पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार, कुछ नाबालिग भेज शामिल
क्या है घटना :-
पुराना चाईबासा एरोड्रम की ओर अपने दोस्त के साथ घूमने गई हुई थी, इसी दौरान वहां के 10 युवकों ने युवती का हाथ पकड़ कर खींचते हुए किनारे ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस दौरान कुछ स्थानीय लड़कों के द्वारा घटना की पीड़िता एवं उनके दोस्त के साथ मारपीट कर उनके पास से मोबाईल फोन, रूपया, डेबिट कार्ड इत्यादि छीन लिया गया. साथ ही पीड़िता के साथ बारी-बारी से जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म एवं अप्राकृतिक यौनाचार किया गया था. युवती किसी तरह अपने घर पहुंची अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों के साथ मुफ्फसिल थाना पहुंच कर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई.
SIT का गठन कर कांड का त्वरित किया था उद्भेदन
उक्त घटना के आलोक में मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया एवं विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. गठित विशेष अनुसंधान दल (SIT) के द्वारा अनुसंधान के क्रम में कांड का त्वरित उद्भेदन करते हुए कांड में सम्मिलित अभियुक्तों को 24 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
सभी साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीके से संग्रहित करते हुए अनुसंधान के बाद न्यायालय में 27 नवंबर 2022 को आरोप पत्र समर्पित किया गया. न्यायालय द्वारा विचारण के उपरांत उक्त कांड में 29 मई 2024 को अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के न्यायालय आजीवन कारावास के साथ 10 हजार का जुर्माने की सजा सुनाई है. अभियुक्तों में सुरेन देवगम, प्रकाश देवगम उर्फ डेम्बो, सोमा सिंकु उर्फ पेट्रा, पुरमी देवगम उर्फ सेट्टी, शिवशंकर करजी उर्फ बाज शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : सामूहिक दुष्कर्म मामले में कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में, SP कर रहे हैं मोनिटरिंग