राजस्व गांव स्तरीय मैच में चिरची एफसी ने हाथीमांडा को टाइब्रेकर में हराकर बना विजेता

Chaibasa (चाईबासा) : सदर प्रखंड के नवयुवक संघ, कमारहातु द्वारा आयोजित पांच दिवसीय एडीबीबीजेएस मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में एक राजस्व गांव स्तरीय मैच में चिरची एफसी ने हाथीमांडा को टाइब्रेकर में हराकर विजेता टीम बनी. ओपन प्रतियोगिता में कोबरा एफसी ने पेंटर बाबू शिशु मंदिर को टाइब्रेकर में पराजित कर चैंपियन बनी. वहीं फोर्टी प्लस में सोना ग्रुप ने पुलिस टीम जमशेदपुर को टाइब्रेकर में हराया। महिला टीमों में यूनाइटेड एलेवन टुंगरी बी ने यूनाइटेड क्लब ए को 1-0 से हराकर विजेता बनी.

अंर्तराष्ट्रीय फुटबॉलर जयपाल सिरका का चाईबासा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

इसे भी पढ़ें : Saraikela-Kolabira Football Tournament: आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम के 6 लाख इनामी राशि फुटबॉल टूर्नामेंट पर करीम मार्ट टीम का कब्जा, 15 लाख पुरस्कार टीमों को मिले, फुटबॉल महाकुंभ में जुटे हजारों


एक राजस्व गांव स्तरीय के विजेता -उपविजेता टीमों को क्रमशः अठारह व चौदह हजार की पुरस्कार राशि प्रदान किया गया. वहीं तीसरे, चौथे, पांचवें व छठे स्थान प्राप्त टीमों को क्रमशः दस व आठ-आठ हजार की पुरस्कार राशि प्रदान किया गया. वहीं ओपन फुटबॉल मैच विजेता-उपविजेता टीमों को क्रमशः 30 हजार और 20 हजार राशि प्रदान किया गया. फोर्टी प्लस और महिला फुटबॉल में विजेता -उपविजेता टीमों को क्रमशः एक -एक प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में रेफरी सिंगराय देवगम,जीवन बारी,सौरभ गोप,बबलू तियू और शुभम तांती थे.


विजेता-उपविजेता टीमों को अतिथिगण समाजसेवी सह अधिवक्ता सुरेंद्र पुरती, नीमडीह मुखिया सुमित्रा देवगम, मतकमहातु मुखिया जुलियाना देवगम,हो महासभा के नरेश देवगम, पूर्व मुखिया लादू देवगम, खेलप्रेमी सह समाजसेवी सुधीर महतो, पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर पूर्णचंद्र देवगम, समाजसेवी साइमन लागुरी, मुंडा बिरसा देवगम, विमल बिरुवा, लोपो पुरती व बैगो बानरा के हाथों पुरस्कृत किया गया. 

 

मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनाराम देवगम समेत सुरजा देवगम, सोना सिंह देवगम,सोमय देवगम,पंसस दीनबंधु देवगम, शिक्षक कृष्णा देवगम,छोटू कृष्णा देवगम,निस्तर देवगम,अभय चंद्र देवगम,सोमा देवगम,कैप्टन भीम सिंह देवगम,रमेश देवगम व काफी संख्या में महिला -पुरुष खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : http://न्यू सनराइज क्लब उलीडीह की ओर से आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, ओल्ड इज गोल्ड ने लिटिल हार्ट को 1- 0 गोल से हराकर बना चैंपियन