Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर पुलिस ने गोलमुरी और कपाली क्षेत्र के कुख्यात अपराधी मोहम्मद साहिल को टेल्को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने सफलता मिली है. पुलिस ने उसके पास से गिरफ्तारी के दौरान 12 बोर का देशी कट्टा और धारदार चापड़ भी बरामद किया.
साहिल लंबे समय से गोलमुरी और कपाली इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. बताया जाता है कि उसने अब तक दो जिलों में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. वह अक्सर हथियार और चापड़ का भय दिखाकर लोगों से लूटपाट करता था.
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने टेल्को थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साहिल को धर दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध देशी कट्टा और धारदार हथियार बरामद किए गए.
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद साहिल पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहकर राहगीरों, छोटे दुकानदारों और व्यवसायियों को डराकर लूटने का काम करता था.
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस अब तक 80 अवैध हथियार बरामद कर चुकी है. उन्होंने कहा कि शहर में अपराध और अवैध हथियारों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का उद्देश्य है कि असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द पकड़कर जेल भेजा जाए ताकि आम जनता सुरक्षित रह सके.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर मोहम्मद साहिल को जेल भेज दिया है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध हथियार की सप्लाई कहां से हो रही थी और उसके अन्य सहयोगी कौन-कौन है.