Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर शहर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जमशेदपुर पुलिस इस बार मनचले, असमजिकतत्वों से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया है. जमशेदपुर के भव्य पंडाल, रंग-बिरंगी रोशनियाँ और भीड़भाड़ वाले बाजारों के बीच जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर विशेष योजना तैयार की है. इस बार जमशेदपुर में दुर्गा पूजा पर सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी.
प्रमुख पूजा पंडाल के इर्दगिर्द सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी महिला पुलिस
पुलिस ने खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई है. प्रत्येक प्रमुख पूजा पंडाल के आसपास सिविल ड्रेस में महिला पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा. उनका मुख्य उद्देश्य भीड़ में छेड़खानी, बदसलूकी और असामाजिक तत्वों की हरकतों पर नजर रखना होगा.
हाई-स्पीड मोटरसाइकिल पर टैगो जवान लगाएंगे गश्त
शहर के प्रमुख मार्गों और संवेदनशील इलाकों में टैगो जवान हाई स्पीड मोटरसाइकिल पर गश्त करते नजर आएंगे. इससे पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सकेगी और किसी भी अप्रिय स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सकेगा.
सुरक्षा बल की सक्रिय तैनाती
भीड़-भाड़ वाले पंडालों, चौराहों और बाजारों में महिला सुरक्षा बल की सक्रिय तैनाती की जाएगी. महिला पुलिसकर्मियों को खास तौर पर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है.
सुरक्षा व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सीसीटीवी कैमरे, क्विक रिस्पॉन्स टीम और पेट्रोलिंग पार्टी को लगातार सक्रिय रखा जाएगा. साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह तैनात रहेगी.
सुरक्षा पर रहेगा विशेष ध्यान
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि दुर्गा पूजा पर लाखों की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी और किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
http://Adityapur Purendra met Deputy Commissioner: दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त से मिले पुरेन्द्र, सौंपा 11 सूत्री माँग पत्र
Like this:
Like Loading...