सरायकेला: जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
घटना 07 जनवरी 2026 की है, जब कपाली ओपी क्षेत्र के हिम्मतनगर में एक युवक चोरी की नीयत से एक घर में दाखिल हुआ। युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देख स्थानीय लोग सतर्क हो गए और उसे मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान जुनैद फिरोज (25 वर्ष) के रूप में हुई, जो मूल रूप से मानगो के आजाद बस्ती क्षेत्र में किराएदार के रूप में रह रहा था।
जमशेदपुर से चुराई थीं मोटरसाइकिलें
कड़ी पूछताछ में जुनैद ने स्वीकार किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिलें चुराई थीं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद कीं। इनमें से एक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, जबकि दूसरी बिना नंबर की थी।
पुलिस की टीम रही सक्रिय
कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में अनुसंधानकर्ता अब्दुल रज्जिक खां और रंजीत कुमार सिंह सहित टाइगर मोबाइल के जवानों की अहम भूमिका रही। आरोपी को 08 जनवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।


