Kharsawan goods train derail :राज खरसावां में मालगाड़ी बेपटरी, ट्रैक पर यातायात रहा बाधित

Kharswan: दक्षिण पूर्व रेल के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राज खरसावां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गई। जिससे रेलवे ट्रैक पर यातायात बाधित रहा।

ये भी पढ़े: Kharsawan: हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के 24 घंटे बाद भी रेलवे परिचालन नहीं हो सका सामान्य, कई ट्रेन रद्द व किए गए डायवर्ट

विज्ञापन

 


हालांकि मालगाड़ी में बेपटरी होने की घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ हैं। लेकिन कुछ देर तक रेलवे ट्रैक पर आगमन बाधित रहा है। बेपटरी होने की घटना राज खरसावां रेलवे स्टेशन से तकरीबन 200 मीटर दूर पर घटित हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मालगाड़ी रिकवरी करने में जुट गए हैं। जबकि रेलवे के वरीय अधिकारी चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से राज खरसावां को निकल गए है। इधर पूरे प्रकरण पर रेलवे के किसी अधिकारी द्वारा बेपटरी होने की घटना की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *