Chaibasa (चाईबासा) : कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलपति का पद विगत लगभग दो वर्षों से खाली था छात्र संघ लगातार स्थाई कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे काफी संघर्षों के बाद आज राज भवन के द्वारा अधिसूचना जारी कर प्रोफेसर एंजिला गुप्ता को नए कुलपति नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें : छात्रों के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहे की “कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन”, छात्र संघ ने की एक दिवसीय आंदोलन की घोषणा
कोल्हन विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व सचिव सुबोध महाकुड़ का कहना है कि बिगड़ दो वर्ष ऑन में स्थाई कुलपति नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति के विभिन्न मामले लंबित हैं. नई कुलपति के नियुक्त होने पर आशा करते हैं कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान होगा और कोल्हान विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास की गति में तेजी आएगी. उन्होंने नये कुलपति का स्वागत करते हुए बधाई दिया है.
इसे भी पढ़ें : http://कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने जमकर काटा बवाल, विश्वविद्यालय प्रशासन के लिखित आश्वासन पर माने छात्र