कोनसेया जंगल के नाला में हत्या कर फेंक दिया था शव, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा जिला के बंदगाँव थानान्तर्गत ग्राम कोनसेया के जंगल के नाला में एक व्यक्ति को हत्या करके फेंक देने की सूचना प्राप्त हुई. उक्त आसूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस दल का गठन किया गया.

इसे भी पढ़ें : पश्चिम सिंहभूम पुलिस को मिली सफलता, बंदगांव बाजार से पुलिस ने तीन पीएलएफआई नक्सलियों को किया गिरफ्तार

उक्त दल के द्वारा बंदगाँव थाना के कोनसेया जंगल से शव को बरामद किया गया. छापामारी टीम के द्वारा घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उक्त काण्ड में एक नाबालिक हैं, जिसे निरूद्ध किया गया. घटना के संदर्भ में बंदगाँव थाना काण्ड सं0 16/25, दिनांक 21.06.2025 धारा-103(1)/238/3(5) बी०एन०एस० के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया है.

गिरफ्तारी :
1. गुडाय हापदगड़ा, उम्र-करीब 19 वर्ष, पिता-स्व० सुनिया हापदगड़ा, ग्राम-काईका, टोला बड़ेडीह, थाना-बंदगाँव, जिला-पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा

2. नाबालिग बालक

जप्त समानों की विवरणी :

1. लकडी का डंडा

2. चाकू

3. मोबाइल-1

अपराधिक इतिहास :

निरूद्ध बालक का अपराधिक इतिहास :-
1. बंदगाँव थाना काण्ड सं0 19/24, दिनांक 23.10.2024, धारा 317 (5)/3 (5) बी०एन०एस० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट।

छापामारी दल :

1. थानेदार दुर्गा शंकर मंडल, थाना प्रभारी बंदगांव थाना.
2. पु०अ०नि० नारायण तुबिद
3. बंदगाँव थाना के सशस्त्र बल

http://Chakardharpur: हुडांगदा पंचायत की मुखिया के पुत्र की बेरहमी से हत्या, एक अप्रैल से गायब था, दो दिन बाद NH 75 घाटी से मिला शव, जिला मुखिया संघ ने की कड़ी निंदा